काठमांडू, 17 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेश मामलों के प्रमुख डॉ. विजय चौथाईवाले नेपाल प्रवास पर हैं। चौथाईवाले नेपाल के धनगढ़ी में चल रहे मानसा खंड सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
सुदुर पश्चिम विश्वविद्यालय के मुख्य आयोजना पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत और नेपाल के विद्वानों ने दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों और मानसा खंड के महत्व पर विस्तृत मंथन किया। मंथन के अंतिम दिन पूर्ण विषय पर समीक्षा की जाएगी। यहां 15 से 17 अप्रैल तक चलने वाली संगोष्ठी में नेपाल और भारत की सभ्यता संस्कृति के पौराणिक महत्व पर भी गंभीर चर्चा हुई।
चौथाईवाले मानसा खंड सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम को सड़क मार्ग से नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत पहुंच गए थे। इस सम्मेलन के बाद चौथाईवाले धनगढ़ी से काठमांडू आने का कार्यक्रम है। बताया जाता है कि वे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, विदेश मंत्री एनपी सऊद और प्रमुख दलों के नेताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड मई की शुरुआत में भारत यात्रा को लेकर चर्चाएं हो रही है।