सैकरामेंटो (कैलिफोर्निया), 20 जनवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को यहां गोपनीय दस्तावेजों के सवाल पर पत्रकारों पर भड़क गए। तूफान प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे बाइडन ने कहा इनमें कुछ भी नहीं मिलने वाला।
बाइडेन ने कहा कि कुछ दस्तावेज गलत जगह फाइल किए गए थे। उन्हें अभिलेखागार और न्याय विभाग को सौंप दिया गया। वो इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस ने खुलासा किया है कि बाइडेन के वकीलों को हाल के महीनों में चार मौकों पर गोपनीय दस्तावेज और आधिकारिक रिकॉर्ड मिले हैं। पहले 2 नवंबर को वॉशिंगटन में पेन बाइडेन सेंटर के कार्यालयों में और फिर 20 दिसंबर को राष्ट्रपति के विलमिंगटन स्थित आवास के गैरेज में दस्तावेज मिल चुके हैं। राष्ट्रपति के गृह पुस्तकालय में भी 11 और 12 जनवरी को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।
अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने पिछले हफ्ते मैरीलैंड के पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट हूर को दस्तावेजों की जांच के लिए विशेष वकील नियुक्त किया है।