वाशिंगटन, 24 जनवरी । अमेरिका, अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान सरकार की मानवाधिकारों के उल्लंघन के रवैये से नाखुश है। राष्ट्पति जो बाइडन का प्रशासन तालिबान के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव कर सकता है। फिलहाल अमेरिकी प्रशासन तालिबान के साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर रहा है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों और भागीदारों से आगे की कार्रवाई को लेकर लगातार स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 2021 अगस्त से अफगानिस्तान को 1.1 अरब डॉलर की सहायता प्रदान की है।
प्राइस ने कहा- हम हाल के हफ्तों और महीनों में तालिबान शासन में देखने को मिले मानवाधिकारों के उल्लंघन, क्रूरतापूर्ण फरमानों, घृणित कार्यों के संदर्भ में तालिबान के प्रति अपने दृष्टिकोण और उसके साथ संबंध की समीक्षा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को शरण देने पर अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2001 में तालिबान को अफगानिस्तान से बाहर कर दिया था। अगस्त 2021 में अमेरिकी बलों की वापसी के बाद तालिबान ने मुल्क की बागडोर दोबारा अपने हाथ में ले ली।