दुबई, 1 मई । वर्ष 2019 से मिस्र में हिरासत में रखे गए समाचार नेटवर्क अल जजीरा के एक संवाददाता को सोमवार को रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अल जजीरा मुबाशेर चैनल के प्रोड्यूसर हिशाम अब्देल अजीज रिहा कर दिया गया है। वहीं, मिस्र ने इस घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं कहा।
मिस्र के पत्रकार संघ के प्रमुख खालिद अल-बाल्शी ने कहा कि अब्देल अजीज को रविवार को रिहा कर दिया गया। वहीं, अजीज की पत्नी ने अपने पति की रविवार को एक तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की और ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।