इस्लामाबाद, 17 मई । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिला में एक सिपाही ने स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक छात्रा की मौत हो गई और एक महिला शिक्षक समेत सात बच्चे घायल हो गए। यह वारदात मंगलवार की है।
जिला पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह गंडापुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया आरोपित सिपाही आलम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दो बार निलंबित किया जा चुका है। आलम को तीन महीने पहले ही सुरक्षा के लिए इस स्कूल के बाहर तैनात किया गया था।