जर्मनी के स्कूल में 84 लोग हानिकारक गैस के संपर्क में आए

बर्लिन, 03 मई । दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी के एक हाई स्कूल में करीब 84 लोगों के हानिकारक गैस के संपर्क में आने का संदेह है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने यह जानकारी दी है।

डीपीए ने बताया कि अधिकतर छात्रों और शिक्षकों ने सिंगेन शहर के स्कूल में गैस के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य पर इसके मामूली प्रभाव महसूस किए। जबकि तीन छात्रों और एक शिक्षक को सांस की गंभीर समस्या के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा।

बुधवार की इस घटना में स्कूल को खाली करा लिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लोग गैस के संपर्क में कैसे आए। स्कूल में पढ़ाई के दौरान कई छात्रों को सांस लेने में अचानक दिक्कत होने लगी और शिक्षकों ने इमारत को खाली कराया। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन मदद के लिए फोन किया।