खार्तूम, 21 अप्रैल । सूडान पर कब्जे को लेकर चल रही लड़ाई 72 घंटे के लिए थम गयी है। युद्धरत दोनों पक्षों ने ईद के मौके पर 72 घंटे के युद्ध विराम का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ दिनों से सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज और सूडान की सेना के बीच देश पर कब्जा करने को लेकर लड़ाई चल रही है। इस दौरान अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दो हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अब रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने ईद की वजह से मानवीय आधार पर स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 06 बजे से 72 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है। इस पर सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने एक बयान में कहा कि हमारे बीच चल रही लड़ाई के बीच ईद का पर्व आ रहा है। इस दौरान नागरिकों को पर्व मनाने के लिए और अपने परिवार वालों को बधाई देने का मौका देना चाहिए। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी युद्ध विराम की अपील की थी।