गाजा पट्टी में छिड़ा युद्ध और आक्रामक हुआ, हमास ने इजराइली शहरों पर दागे रॉकेट

गाजा पट्टी में छिड़ा युद्ध और आक्रामक हुआ, हमास ने इजराइली शहरों पर दागे रॉकेट

तेल अवीव/गाजा पट्टी, 07 अप्रैल । इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच गाजा पट्टी में छिड़ा युद्ध और आक्रामक हो गया है। हमास ने इजराइल के हमलों का जवाब तगड़ा जवाब दिया है। हमास ने 06 अप्रैल को इजराइल के दक्षिण में शहरों पर रॉकेटों की बौछार की। इजराइली सुरक्षा बलों (इजराइल डिफेंस फोर्सेज) ने बताया कि करीब 10 प्रोजेक्टाइल दागे गए, लेकिन अधिकतर को सफलतापूर्वक रोक दिया गया।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स हैंडल पर कहा कि इससे पहले रात को गाजा से प्रक्षेपास्त्र दागने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लांचर को मार गिराया गया। हमारे सुरक्षा बल अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमास गाजा के नागरिकों को ढाल बनाकर इजराइली नागरिकों पर गोलीबारी कर रहा है।

आईडीएफ का कहना है कि गाजा पट्टी में सुरक्षा बलों ने हमास के घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इनका प्रयोग यहूदिया और सामरिया में इजराइली सैनिकों पर किया जाना था। द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक खबर में आईडीएफ के हवाले से कहा गया कि बेट शेमेश इलाके में रात को हुई सैन्य संबंधी कार दुर्घटना में दो महिला सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों इजराइली वायु सेना से हैं। उन्हें इलाज के लिए सैनिक अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जांच की जा रही है।

आईडीएफ का कहना है कि कुछ समय पहले उसने गाजा पट्टी के मध्य में हमास के रॉकेट लांचर पर ड्रोन हमला कर उसके प्रभाव को निष्क्रिय कर दिया। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि डेर अल-बलाह क्षेत्र में हमले से पहले फिलिस्तीनियों के लिए निकासी की चेतावनी जारी की थी। आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में उस क्षेत्र का नक्शा अपलोड किया, जहां उसे हमला करना था।