हमीरपुर, 18 नवंबर । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली ( सीबीसीएस) के तहत डिग्री पुरा करने वाले विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार करने का मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने सीबीसीएस के तहत तकनीकी विवि से स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पास की है, लेकिन उनके कई विषयों में डी ग्रेड या कम अंक हैं। ऐसे विद्यार्थी अपने श्रेणी में सुधार अर्थात प्रथम व द्वितीय श्रेणी करने के लिए 30 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भर सकते है। श्रेणी सुधार करने के लिए प्रति विषय पेपर का तीन हजार रुपए शुल्क होगा।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि दिसंबर-जनवरी माह में प्रस्तावित परीक्षाओं के साथ सीबीसीएस के तहत डिग्री पूरा करने वाले विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार करने हेतु परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। जो विद्यार्थी श्रेणी में सुधार करना चाहते हैं, उपरोक्त तिथि तक ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां विद्यार्थी देख सकते है।