सिलीगुड़ी, 08 नवंबर । सिलीगुड़ी में डेंगू से एक युवक की मौत होने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक युवक का नाम बप्पा राय (30) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 23 के रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि बप्पा को बुखार और कई शारीरिक समस्याओं के कारण सोमवार को खालपाड़ा के एक नसिंगहोम में भर्ती कराया गया था। जहां से मंगलवार सुबह उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां बप्पा की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम छा गया है। इस बीच डेंगू से मौत की खबर से शहर में दहशत फैल गई है।
परिजनों ने बताया कि बप्पा को कुछ दिनों से बुखार था। जिसके बाद बप्पा को खालपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। नर्सिंग होम से बप्पा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां बप्पा की मौत हो गया। परिवार का आरोप है कि उचित इलाज के अभाव में बप्पा का मौत हुआ है। इधर, घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद लक्ष्मी पाल मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से बात किया। लक्ष्मी पाल ने कहा कि बप्पा की मौत डेंगू से हुई है। अगर युवक को उचित इलाज मिलता तो उसकी मौत नहीं होती। फिर भी स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रही है।