विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली गई रैली

विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली गई रैली

सिलीगुड़ी, 14 नवंबर । 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सिलीगुड़ी में जागरूकता संदेश के साथ चिकित्सकों और खेल जगत से जुड़े हस्तियों ने एक रंगारंग रैली निकाली। इस रैली में शामिल सीमा सुक्षा बल (बीएसएफ) के बैंड ने सभी का दिल जीत लिया। रैली महानंदा ब्रिज के नीचे से होते हुए हाशमी चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली में शामिल विशिष्ट चिकित्सक डॉ. शंख सेन ने कहा कि मधुमेह से छुटकारा पाने का एक तरीका है। जिसके लिए रोगी को जागरूक, नियमित व्यायाम, खान-पान और धूम्रपान बंद करने से ही इससे छुटकारा संभव है।