कोलकाता, 25 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में किडनी की डायलिसिस कराने पहुंचे पांच लोग एचआईवी संक्रमित हो गए हैं। इसे लेकर अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। संक्रमित होने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। घटना नदिया जिले के कल्याणी जेएनएम अस्पताल की है।
पीड़ितों के परिजनों ने बताया है कि जनवरी से मार्च के बीच डायलिसिस कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उसी दौरान एक ही निडल से ब्लड निकालने, इंजेक्शन लगाने और कई अन्य लापरवाही की वजह से ये सभी एचआईवी संक्रमित हुए हैं। यह अस्पताल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत चलता है। अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव नारायण स्वरूप निगम ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि शिकायत दर्ज हुई है। अस्पताल से इस मामले में लिखित में जवाब मांगा गया है। किस वजह से इतनी बड़ी घटना हुई, इसकी जांच की जा रही है। सभी मरीजों के परिजनों से बात की जाएगी और उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी देखी जाएगी।