नई दिल्ली, 27 दिसंबर । देश में कोरोना के नए वेरियंट जे एन.1 के मामले में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जे एन.1 के 109 मामलों की पुष्टि की है।
इनमें गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 4,093 हैं। इसके साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो मौतें कर्नाटक और एक गुजरात से दर्ज की गई हैं।