जगदलपुर, 23 अप्रैल । बस्तर संभाग के 6 जिलों में 67 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से कोंडागांव जिले में 8 दंतेवाड़ा जिले में 22, सुकमा जिले में 1, कांकेर जिले में 26, नारायणपुर जिले में 2 एवं बीजापुर जिले में 8 पॉजिटिव शामिल है। साथ ही बस्तर में 16, कोंडागांव में 72, दंतेवाड़ा में 70, सुकमा में 13, कांकेर में 168, नारायणपुर में 15 एवं बीजापुर में 35 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। बस्तर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दोबारा वृद्धि देखी जा रही है।
बस्तर जिले में 16 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। दो दिन पहले ही जिले में कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से जिला प्रशासन के द्वारा सतर्कता बढ़ाई जा रही है। बस्तर कलेक्टर ने आम लोगों से करोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाने नियमों का पालन करने, लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने, जरूरी इलाज करवाने सहित अन्य जरूरी नियमों के पालन की अपील की है।
जिले में कोरोना की जांच महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में हो रही है। इसके अलावा एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जांच की बात प्रशासन द्वारा कही गई है। हालांकि संभागीय मुख्यालय के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, महारानी अस्पताल एवं डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच हो रही है। विदित हो कि कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है, पर टेस्टिंग और ट्रेसिंग के अलावा न तो लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह जरूरी है कि सावधानी बरती जाए, हालांकि ऐसा होता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।