रांची, 18 अप्रैल । राज्य में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 43 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 197 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामलों में रांची और गुमला में नौ-नौ, देवघर में आठ, पश्चिमी सिंहभूम( चाईबासा) में चार, पलामू और रामगढ़ में तीन - तीन, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )लोहरदगा और पाकुड़ में दो -दो और हजारीबाग में एक मरीज शामिल है। जबकि राज्य में कोरोना के 28 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में सबसे अधिक 63 केस रांची में एक्टिव है।