यमुनानगर: रोडवेज ड्राइवर ने लगाई फांसी, मौत

यमुनानगर: रोडवेज ड्राइवर ने लगाई फांसी, मौत

यमुनानगर, 31 मार्च । बस स्टैंड यमुना नगर के समीप टैगोर गार्डन में रोडवेज़ ड्राइवर शैलेंद्र का शव पंखे की हुक पर कपड़े के फंदे से लटका मिला। शैलेंद्र करनाल के गाँव कलशोरा का रहने वाला था। सूचना मिलते पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मकान मालिकन जसवीर कौर ने बताया कि शैलेंद्र कुमार यमुनानगर में रोडवेज की बस में चालक के पद पर तैनात था। वह अक्सर उनके घर पर किराये के कमरे में आराम करने के लिए आता है। गुरूवार देर रात वह कमरे से नीचे उतर कर नहीं आया तो उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई। जिसके चलते उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। कमरे की खिड़की से झांक कर जसबीर कौर ने देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को डायल 112 पर दी।

यमुनानगर शहर के पुलिस थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के परिजन ने किसी पर कोई शक नही जताया गया है। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई है।