फतेहाबाद, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम 100वां ऐपिसोड रविवार को जिले में तीनों विधानसभाओं फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में सेंकड़ों सार्वजनिक स्थानों, फैक्ट्रियों, ग्रामीण चौपालों, स्कूलों, धर्मशालाओं आदि स्थानों पर लोगों ने एकजुट होकर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना।
मन की बात कार्यक्रम के 100वें ऐपिसोड को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने जाखल में बूथ नं. 11 पर , रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने अपने पैतृक गांव जल्लोपुर में बूथ नं. 67, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा ने गांव झलनियां में बूथ नं. 225, अनुसूचित जाति आयोग, हरियाणा सरकार के चेयरमैन प्रो. रविन्द्र बलियाला ने रतिया के गांव बलियाला में बूथ नंबर 188 पर तथा फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम ने फतेहाबाद में बूथ नंबर 6 पर कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ एलईडी की बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिले भर में 300 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें 30 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और पीएम मोदी के मन की बात को सुना।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के सभी संस्करण में राजनैतिक मुद्दों से ऊपर उठकर हमेशा राष्ट्र हित व राष्ट्र की मजबूती के संदर्भ में बात की है। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देश में स्वच्छता अभियान के प्रति बड़े स्तर पर जागृति हुई है। लोकल फॉर वोकेल अभियान को गति मिली है। इतना ही नहीं, मोदी के मन की बात से हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है। पीएम के व्यक्तव्यों से पूरे देश में सकारात्मक विचार की लहर दौड़ती है। पीएम के मन की बात से देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, विद्यार्थी, युवा, कर्मचारी, बुजुर्ग, महिलाओं, डाक्टर, वैज्ञानिक सहित सभी वर्गों के लोगों को एक नई प्रेरणा मिलती आई है।