झज्जर, 22 अगस्त । हरियाणा में तैराकी और तैराकों को प्रोत्साहन देने के लिए बहादुरगढ़ के एचएल सिटी में तैराकी का बड़ा खेल परिसर बनाया जाएगा। इसकी योजना अंतिम चरण में चल रही है। भारतीय तैराकी संघ के उपप्रधान, हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के सहसचिव अनिल खत्री ने मंगलवार को बताया कि चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के साथ मिलकर हरियाणा राज्य तैराकी संघ 50 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े नए स्वीमिंग पूल का निर्माण करेगा।
हरियाणा राज्य तैराकी संघ नए स्वीमिंग पूल के लिए एचएल सिटी में जगह का चयन कर लिया है और इसका निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। अनिल खत्री ने बताया कि ओलंपिक साइज का नया स्वीमिंग पूल बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी बहादुरगढ़ में करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि तैराकी में हरियाणा की युवा प्रतिभाएं देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह की अगुवाई में हरियाणा के तैराकों में निखार आया है। उन्होंने बताया कि अम्बाला में सरकार ने सरकारी स्तर पर बड़ा स्वीमिंग पूल भी बनाया है। उसी तर्ज पर हर जिले में सरकार को बड़े स्वीमिंग पूल बनाने चाहिए और तैराकी कोच भी नियुक्त करने चाहिए ताकि तैराकों को तकनीकि तौर पर दक्ष बनाया जा सके।
खत्री ने बताया कि एचएल सिटी में बनने वाले ओलंपिक साइज के स्वीमिंग पूल के साथ ऑल वैदर स्वीमिंग पूल भी बनाया जाएगा। पूल बनने के बाद यहां देश के प्रसिद्ध तैराकी कोच के साथ विदेशी कोच के जरिए भी तैराकों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तैराकी का खेल सिर्फ तैरना ही नहीं होता बल्कि तकनीक में माहिर होकर कम समय में ज्यादा दूरी तय करने में महारथ हासिल करना ही तैराकी का खेल है। अनिल खत्री ने बताया कि सामान्य संशाधनों में भी हरियाणा में शिवानी कटारिया जैसी प्रतिभावान ओलंपियन तैराक को तैयार किया है। अनिल खत्री का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र में तैराकी प्रतिभाएं काफी ज्यादा हैं और अब उन्हीं तैराकी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए काम किया जा रहा है।