सिरसा,7 अप्रैल । तीन दिवसीय आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 मुकाबले हुए जिसमें प्रथम मुकाबला मेजबान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा व टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर की टीम के मध्य हुआ जिसमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की टीम 40 -18 से विजय रही।
इसी प्रकार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मध्य हुए मुकाबले में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की टीम 32-16 से विजय रही। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार व इंद्रा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के मध्य हुए मुकाबले में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार की टीम 32-14 से विजय रही।
यह जानकारी देते हुए खेल परिषद के सचिव डॉ अशोक मलिक ने बताया कि आज इस टूर्नामेंट में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, टांटिया विश्वविद्यालय, गंगानगर, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा आदि विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फिजिकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। इस अवसर पर डॉ महेश ख्यालिया, श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज जीवन नगर से प्रोफेसर विकास मेहता सहित फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक, कोच, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, गैर शिक्षक अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।