कैथल, 22 अगस्त । गांव कुलतरण में पोल्ट्री फार्म की जमीन में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले शमशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई पुलिस की रेड रात 12 बजे पूरी हुई। उसके बाद पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले कैथल के स्थान मोहल्ला निवासी शमशाद को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के लिए मंगलवार को उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी।
सोमवार को पुलिस ने कुल तारण गांव के खेतों में बने पोल्ट्री फार्म पर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर अग्निशमन अधिकारियों के साथ छापा मारा था। क्योंड़क चौकी प्रभारी धनपति की अगुवाई में मारे गए छापे के दौरान पुलिस व अग्निशमन अधिकारियों ने पटाखा बनाए जाने में प्रयोग किए जाने वाले विस्फोटक सामान को बरामद किया था। हेड कांस्टेबल कुलबीर के बयान पर दर्ज मामले में कहा गया है कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुल तारण निवासी संजय कुमार के पोल्ट्री फार्म को सेठान मोहल्ला कैथल के रहने वाले शमशाद खान पुत्र रघुवीर सिंह ने किराए पर लिया हुआ था। जहां वह कोयले की राख वह गंधक पोटाश से पटाखे व आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा है। उसके पास पटाखा बनाने का कोई भी वैध लाइसेंस नहीं है। कुलबीर ने कहा कि जब पुलिस ने पोल्ट्री फार्म पर रेड की तो मौका से शमशाद खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की रेड में यह सामान हुआ बरामद
हेड कांस्टेबल कुलदीप ने बताया कि छापामारी में अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह को भी शामिल किया गया था। छापामारी में कट्टे में भरा हुआ 6 किलोग्राम गंधक पोटाश, 14 किलोग्राम चाक मिट्टी, प्लास्टिक की 6 खाली बाल्टी, दो टब, 6 प्लास्टिक के तसले, खाली रैपर से भरे दो गत्ते के डिब्बे, तिली बम के रैपर के चार डिब्बे, पटाखे रखने के लिए गत्ते की खाली पेटी 13, दो तारपाल, 5 प्लास्टिक के नीले खाली ड्रम बरामद किया गया। कोयला, चाक मिट्टी व गंधक को 200- 200 ग्राम की पारदर्शी खाली पॉलिथीन में पैक कर सील लगाकर जांच के लिए भेजा गया है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि शमशाद खान को गिरफ्तार करने के बाद जमीन के मालिक की पटाखा फैक्ट्री चलाने में भूमिका की जांच की जा रही है। अगर वह भी इसमें शामिल मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।