यमुनानगर में बदमाशों ने किन्नरों पर हमला कर लूटे डेढ़ लाख व गहने

यमुनानगर में बदमाशों ने किन्नरों पर हमला कर लूटे डेढ़ लाख व गहने

यमुनानगर, 23 नवंबर । स्मैक पीने से रोकने पर किन्नर समाज की जारा और तन्नू पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश युवकों ने बुधवार की रात डंडों और राडों से जानलेवा हमला कर उनके बैग से करीब डेढ़ लाख की नगदी और गहने लूट लिए। घायल किन्नरों का यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

किन्नर जारा व तन्नू ने बताया कि वें यमुनानगर के तीर्थनगर इलाके के अपने डेरे में रहती है और वहीं उनकी गुरु मनीषा भी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गुरु मनीषा नशे का कारोबार करती है। उसके पास नशा बेचने और नशा करने वाले लोग आते हैं। मनीषा स्मैक बेचने के केस में जेल में भी रह चुकी है।

बुधवार की शाम करीब छह बजे कुछ युवक मनीषा के पास बैठे नशा कर रहे थे। इसको लेकर जारा और तन्नू ने मना किया। जिसके बाद वें वहां से चले गए और कुछ देर बाद ही आधा दर्जन से अधिक बदमाश युवकों ने उनके कमरे में घुसकर कमरा बंद कर डंडे और राड़ों से जानलेवा हमला कर दिया। उनके पास रिवाल्वर भी थी। फिर उन लोगों ने कमरे में रखे बैग में से करीब डेढ़ लाख रूपये की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गुरु मनीषा इन युवकों के माध्यम से नशे का कारोबार करती है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।