रेवाड़ी में पतंग की डोर बनी काल,युवक की मौत

रेवाड़ी, 22 अगस्त । जिले में पतंग की डोर में उलझकर गिरने से लगी चोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक प्रवीण स्कूटी पर मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होने जा रहा था। अचानक रास्ते में डोर में उलझकर डिवाइडर से टकराकर गिर गया। जिससे सिर में गहरी चोट लगी। पहले उसे ट्रॉमा सेंटर और फिर जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने सोमवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार गांव गोकलगढ़ के पास रहने वाला प्रवीण (22) नागरिक अस्पताल में कार्यरत था। रविवार की शाम स्कूटी पर सवार होकर शहर के संत रविदास होस्टल में रोजाना होने वाली आरती में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही प्रवीण झज्जर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो वह एक कटी हुई पतंग की डोर में उलझ गया।

संभलने के प्रयास में प्रवीण रोड पर गिर गया। बताया जा रहा है कि उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण पहले उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर बनी रही। जिस कारण परिजन उसे जयपुर स्थित एक अस्पताल में ले गए। जयपुर में इलाज के दौरान सोमवार रात को प्रवीण ने दम तोड़ दिया। प्रवीण के पड़ोसियों ने बताया कि उसके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। घर में अब मां और छोटा भाई है।