कैथल:ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत

कैथल, 31 अगस्त । कस्बा राजौन्द में बुधवार की शाम बहन के घर से राखी बंधवा कर लौट रहे एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्राली चालक में कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वाल्मीकि मोहल्ला किठाना रोड़ राजौन्द निवासी बलदेव ने बताया कि उसका भाई सुभाष गांव में ही किसी किसान के पास नौकरी करता था।

बुधवार को वह अपनी बहन से राखी बंधवाकर पैदल महाराणा चौक की तरफ जा रहा था। तभी ट्रैक्टर ट्राली चालक राजू उर्फ राजकुमार कैथल रोड़ से असन्ध की तरफ तेज रफ्तार सड़क पार करने लगा। जिससे उसका भाई सुभाष ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर गया। उसे कैथल के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।