कैथल, 30 अप्रैल । एक युवक से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो युवकों ने सात लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने रविवार काे एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गुलियाणा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव में सीएचसी सेंटर चलाता है। उसके पास सौंगरी निवासी सुमित का आना-जाना था। उसने अक्तूबर 2022 में उसे बताया कि उसका दोस्त सतीश लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। यदि उसे ऑस्ट्रेलिया जाना है तो उसे करीब 20 लाख रुपये लगेंगे। संदीप कुमार ने बताया कि उनकी बातचीत 17 लाख में तय हुई। इसमें सात लाख वीजा मिलने पर और शेष वहां पहुंचने पर देने की बात हुई।
13 अक्तूबर को सुमित ने उसकी सीएचसी पर आकर कागजात व 15 हजार रुपये नकद उससे ले लिए। कुछ दिन बाद उसने कहा कि वीजा आ गया है। सात लाख रुपये दे दें। चार जनवरी 2023 को सुमित के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से सात लाख रुपये दे दिए। इसके बाद सुमित व सतीश ने उसे 21 दिसंबर को बना हुआ वीजा दिया। वे उसे कहने लगे कि 22 जनवरी को दिल्ली से सिडनी ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट से भेज देंगे। उसने जांच की तो टिकट फर्जी मिली।
संदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पांच फरवरी को भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद पता चला कि आरोपियों ने उसे फर्जी वीजा दिया है। इन दोनों ने उसके साथ सात लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके बाद उसने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने दो मार्च 2023 का समय देते हुए उसके कागजात उसे लौटा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके रुपये देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।