कैथल, 26 अगस्त । कैथल के जवाहर पार्क में मेवात दंगों पर विवादास्पद बयान देने वाले एक साधु के खिलाफ थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वह दो अगस्त की बताई जा रही है।
पुलिस के सिक्योरिटी अस्सिटेंट विक्रम ने बताया कि वह कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए शहर में ड्यूटी पर था। उसे तीन लोगों ने आकर बताया कि भगवा वस्त्र डाले एक साधु की 2 अगस्त 2023 की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए बयान दे रहा है। जब उसने अपने मोबाइल पर पोस्ट चेक की तो वह जवाहर पार्क कैथल मे भाषण मे बोल रहा था कि आज भरी तैयारी मे खुद लड़ो,लाठी,भाला,बन्दुक,बरछे और कुछ नही है तो थैले मे पत्थर डालकर लेकर चलो। झंडे लेकर मत चलो। झंडा एक ही बहुत है। हथियार लेकर चलो।
भगवां कपड़े पहनने वाला व्यक्ति जवाहर पार्क कैथल में हिन्दु - मुस्लिम को लेकर विवादित भाषण देकर दोनों संम्प्रदायो को भडकाने व समाज मे भय पैदा करने का काम कर रहा है। थाना शहर के प्रबंधक दलबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस वीडियो की पूरे तरीके से जांच कर रही है और व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।