पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को जेजेपी परिवार ने किया नमन

सिरसा, 06 अप्रैल । जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री व अपने दादा चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अजय चौटाला ने अपने निवास के समीप स्थित चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके द्वारा हरियाणा के गठन, विकास व सभी नागरिकों के हित के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों को याद किया।

उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी परिवार भी उनके सिद्धांतों पर चलते हुए हरियाणा के विकास व हरेक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल, जिला कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुकरेजा, शगनजीत सिंह गिल, योगेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।

बाद में मुख्य कार्यक्रम चौधरी देवीलाल टाउन पार्क में हुआ, जिसमें जिला कार्यकारिणी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। जेजेपी परिवार के वरिष्ठ वक्ताओं ने इस अवसर पर चौधरी देवीलाल द्वारा हरियाणा और देश में किए गए कार्यों को याद किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए सदैव गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने तथा हरियाणा के विकास में अपना समुचित योगदान देने का संकल्प लिया।