हिसार, 08 अप्रैल । हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु मुख्य अतिथि होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कंबोज ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस अवसर पर दीक्षांत भाषण देंगी। हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अति विशिष्ट अतिथि व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में एक अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2022 के दौरान शिक्षा पूरी कर चुके विद्यार्थियों को स्नातक, परास्नातक एवं डॉक्टरेट की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त इन विद्यार्थियों में से शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में केवल उन्हीं पूर्व विद्यार्थियों को भाग लेने की अनुमति होगी जो 23 अप्रैल को पूर्वाभ्यास के लिए रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए विश्वविद्यालय में जोरों से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए कमेटियां गठित की गई हैं जो कि दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को देखेंगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष ड्रेस कोड तय किया गया है।