हिसार, 17 नवंबर । शहर की महाबीर कॉलोनी में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला के प्रेमी ने उसके पति को पीट डाला। उसका पति अपनी पत्नी व प्रेमी का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना रहा था, कि प्रेमी ने उसे देख लिया। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
महाबीर कॉलोनी पीर बाबा वाली गली निवासी व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस काे बताया कि उसकी बुआ का लड़का रेलवे स्टेशन रायपुर पर गेटमैन की नौकरी करता है। उसे हिसार में ही सरकारी क्वार्टर मिला हुआ है। रात को उसका फोन आया कि उसके क्वार्टर में उसकी पत्नी के पास कोई व्यक्ति आया है और उसकी पत्नी और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में है। फोन आने पर वह वहां चला गया। वहां पहुंचा तो बुआ का लड़का घर के बाहर खड़ा था। उसने जंगले से झांक कर यह सब दिखाया। दोनों मिलकर पत्नी व उसके प्रेमी की जंगले से वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान प्रेमी ने उन्हें देख लिया।
इसके बाद वह बाहर आया और दोनों पर हमला कर दिया। आरोपित प्रेमी ने कोई लोहे की भारी चीज उठा कर मारी। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपित को बुआ के लड़के ने पहचान लिया, वह रेलवे में ही नौकरी करता है, जिसका नाम रमेश है। घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में घायल ने आरोप लगाया कि जिस मोबाइल से वह वीडियो बना रहा था, आरोपित वह छीनकर भाग गया। इसके अलावा वह उसके पांच हजार रुपए भी छीन ले गया। सदर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।