कैथल में मकान बेचने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी

कैथल, 31 अगस्त । पुंडरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पहले तो रुपए उधार लिए, जब नहीं लौटा सका तो उसने मकान बेचने के लिए बयाना कर दिया। अब वह न रुपए लौटा रहा है और न ही मकान की रजिस्ट्री करवा रहा है।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी व्यक्ति व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुंडरी निवासी भगवान दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीडीपीओ ऑफिस, यश कालोनी फतेहपुर के रहने वाले श्याम लाल ने 15 जून 2019 को उसे 10 लाख रुपए उधार लिए। फिर उसके बाद फरवरी 2020 में रुपए लूटने की बात कह कर 8 लाख रुपए भी उधार ले लिए। जिसकी एवज में श्यामलाल ने उसे सिक्योरिटी के तौर पर एचडीएफसी बैंक के दो चेक दिए।

जब निश्चित अवधि पर उसने रुपए नहीं दिए तो उसने चेक बैंक में लगाने की बात कही। लेकिन श्यामलाल ने उस समय मांगा और एक साल का समय निकाल दिया। बार-बार ठोकने पर उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम मकान का बयान उसे 40 लाख रुपए में बेचने के लिए कर दिया। उसके बाद जरूर की बात कह कर श्यामलाल ने उससे 5 लाख 50 हजार रुपए भी ले लिए।

रजिस्ट्री की तिथि 15 जून 2022 को तय की गई थी। लेकिन उसने रजिस्ट्री नहीं करवाई। अब ना रुपए दे रहा है और न ही रजिस्ट्री करवा रहा है। उसकी पत्नी वह उसे बार-बार धमकियां दे रहे हैं। जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण ने बताया कि श्यामलाल व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।