फतेहाबाद: जमीन अनुदान देने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को मांग पत्र सौंपा

फतेहाबाद: जमीन अनुदान देने को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को मांग पत्र सौंपा

फतेहाबाद, 30 अप्रैल । संत शिरोमणी श्री नामदेव सभा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल को धर्मशाला निर्माण के लिए फतेहाबाद शहर में जमीन अनुदान पर देने को लेकर शनिवार को मांग पत्र सौंपा। इस पर सांसद दुग्गल ने नामदेव धर्मशाला के प्रयासरत प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी और जमीन दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

सभा के जिलाध्यक्ष राम अवतार कश्यप, डॉ. जवाहर लाल जाखल, बुधराम फौजी, मास्टर होशियार सिंह रोहिल्ला, रामेश्वर दास, कामरेड रोहताश, प्रमोद कुमार, राम अवतार पंवार, मास्टर जगन सिंह रोहिल्ला, भूप सिंह आदि के नेतृत्व में संत शिरोमणी नामदेव सभा फतेहाबाद में धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन की मांग को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल से प्रतिनिधिमंडल मिला। सभा के जिला प्रवक्ता दलबीर जाखल ने बताया कि नामदेव सभा जिले में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है। फतेहाबाद, टोहाना तथा रतिया विधानसभा में छिंपा एवं रोहिल्ला समाज के तीन हजार के अधिक परिवारों के 8400 से ज्यादा मतदाता है, परंतु उनके समाज की राजनीतिक रूप से उपेक्षा हो रही है।

समाज के लोग फतेहाबाद शहर में धर्मशाला निर्माण को लेकर लंबे समय से सरकारी जमीन अनुदान में लेने के लिए गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि हर समाज के लोगों की धर्मशाला एवं कम्युनिटी सेंटर बने हुए हैं, मगर संत शिरोमणि नामदेव के वंशज की अनदेखी हो रही थी, लेकिन अब समाज के लोग संगठित हो गए हैं। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि समाज के लोगों ने उन्हें पहली बार ज्ञापन दिया है। संत शिरोमणी नामदेव की धर्मशाला को जमीन दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष निवेदन करेगी। उन्होंने भरोसा दिया है कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज हर वर्ग के लिए महापुरुष और समाज सुधारक थे। ऐसे महान संत की यादगार में धर्मशाला के लिए जमीन दिलवाने का प्रयास करूंगी।