झज्जर, 2 सितंबर । राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान यातायात व सुरक्षा व्यवस्था आदि की फुल ड्रेस शनिवार को हुई। यह अभ्यास रविवार को भी होगा। इस व्यापक स्तरीय पर फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक के रूट में बदलाव रहेगा। तीन दिवसीय सम्मेलन की अवधि के दौरान भी रूट में बदलाव रहेगा।
दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया है। ट्रैफिक रूट को जिस तरह से डायवर्ट किया गया गया है उसको देखते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली जाने वाले उन वाहन चालकों को ध्यान रखने की जरूरत है। बेहतर हो कि इन दिनों में बहादुरगढ़ से मेट्रो लें।
दिल्ली पुलिस का तो यह भी कहना है कि उपरोक्त अवधि में घूमने के लिए या छोटे-मोटे कार्यों के लिए दिल्ली न जाएं। बहुत आवश्यक होने पर ही दिल्ली का सफर करें। रविवार को भी दिल्ली में निजी वाहनों की संख्या आम दिनों की तरह अधिक रही तो भीड़ व जाम का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सार्वजनिक परिवहन के साधन चलते रहेंगे।
नई दिल्ली की तरफ जाने के लिए रूटों में बदलाव किया गया है। दिल्ली में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे ही पूर्वाभ्यास आरंभ हो गया था। शनिवार की तरह रविवार को भी पूर्वाभ्यास रात नौ बजे तक तीन बार होना है। लुटियन जोन में अधिक सख्ती के साथ-साथ नई दिल्ली के कई हिस्सों में पूर्वाभ्यास के दौरान व सम्मेलन की तीन दिन की अवधि के दौरान वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ऐसी स्थिति में मेट्रो से यात्रा करना ही आसान रहेगा। एडवाइजरी के अनुसार 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली जिले में यातायात पर व्यापाक असर रहेगा। इसी तरह की स्थिति रिहर्सल के दौरान भी देखने को मिलेगी। केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही बुत गहन चेकिंग के बाद अनुमति मिलेगी।
रविवार को ये मार्ग रहेंगे बंद
सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग और ग्यारह मूर्ति की ओर
-कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ति की ओर
-गोल मेठी, मानसिंह रोड, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड
-जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग
-भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस
-सत्य मार्ग, शांति पथ और कौटिल्य मार्ग
-विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्य पथ की ओर
-बाराखंबा रेड लाइट से टॉलस्टॉय मार्ग और जनपथ की ओर
-क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे और लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
-प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
-जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड
इन रास्तों में नहीं है रिहर्सल, कर सकते हैं आवागमन
रविवार को यातायात परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन रास्तों पर कोई रिहर्सल नहीं हो रही। दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चंदगीराम अखाड़ा से मजनूं का टीला होते हुए। एम्स से रिंग रोड, धौला कुआं, बराड़ स्क्वेयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजोरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग जंक्शन से आजादपुर चौक होते हुए। ईस्ट दिल्ली से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पंजाबी बाग चौक से होते हुए।