यमुनानगर, 18 नवंबर । अंबाला जिले में पकड़ी गई शराब की अवैध फैक्टरी पर शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पर बुलडोजर चला दिया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि जहरीली शराब मामले में अंबाला और यमुनानगर जिले की 2 एसआईटी जांच कर रही हैं और फैक्टरियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।
अंबाला जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गैंगस्टर मोनू राणा ने ही धनौरा के फैक्टरी मालिक उत्तम और पुनीत को बोलकर यह अवैध फैक्टरी अंकित उर्फ मोगली को दिलाई थी। इसके बाद उत्तम ने मोगली को अपने खेत में बनी फैक्टरी किराए पर दी थी। इस फैक्टरी में काम करने वाले सारे मजदूर उत्तर प्रदेश से बुलाए गए थे। पूछताछ में मोगली से खुलासा हुआ कि वह अवैध शराब बनाने के लिए करनाल से इथेनॉल मंगवाता था। कुरुक्षेत्र जेल में मोगली का गैंगस्टर मोनू राणा से संपर्क हुआ था।