चंडीगढ़, 6 अप्रैल । हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पांच साल से गुमशुदा 31 वर्षीय महिला को हिमाचल से ढूंढकर उसके परिवार से मिलवा दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि शर्मिला नामक महिला अपने पति के शक करने की आदत से तंग आकर 9 व 7 वर्ष के दो बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। उसके पति ने पंचकूला जिले के पिंजौर थाने में दिसम्बर 2018 में एफआईआर भी दर्ज करायी थी। स्थानीय पुलिस काफी कोशिश के बाद भी महिला व उसके बच्चों काे नहीं ढूंढ सकी थी। इस केस पर कार्य करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पंचकूला यूनिट ने आखिर महिला को ढूंढ लिया और महिला शर्मीला और उसके दोनों बच्चों को हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से सुरक्षित बरामद कर गया। पति के शक करने से तंग आकर घर छोड़ दिया था, जनवरी में केस दिया था। टीम में शामिल एएसआई राजेश कुमार, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार ने परिवार की काउंसलिंग की और तीनों को सकुशल परिवार के सुपुर्द कर दिया।