हिसार, 2 सितम्बर । तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति का धरना तलवंडी राणा बाइपास पर लगातार जारी है। धरने को पांच माह हो गए हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। धरने की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट ओपी कोहली ने शनिवार को कहा कि सरकार ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा ले रही है लेकिन पिछले पांच महीनों से ग्रामीण अपनी मांग पर अड़िग हैं और धरने पर डटे हुए हैं। रोजाना धरने को समर्थन देने सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, युवा, बुजुर्ग व बच्चे पहुंच रहे हैं। ओपी कोहली ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन दिवसीय जन संवाद दौरे के तहत हिसार पहुंच रहे हैं।
इस दौरान उनके समक्ष स्थायी रोड संबंधी मुद्दा रखा जाएगा और इसके शीघ्र निर्माण की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तलवंडी राणा हिसार रोड बंद हो जाने से दर्जनों गांवों के लाखों लोग प्रभावित होंगे इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को पहले ग्रामीणों के लिए स्थायी रोड बनाकर देना चाहिए था फिर वर्तमान रोड को बंद करना चाहिए था लेकिन पांच माह के लंबे धरने के बावजूद भी ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जा रही है और स्थायी रोड की कार्रवाई बेहद धीमी गति से चल रही है।
इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के समय व धन की बर्बादी हो रही है। दूरी बढ़ जाने से सबसे अधिक स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं। हिसार के लिए अतिरिक्त दूरी बढऩे से अनेक गांव बस पास की सीमा से बाहर हो गए हैं जिसके चलते छात्र-छात्राओं के बस पास कैंसिल कर दिए हैं अब उन्हें अपनी जेब से किराया भरकर शिक्षण संस्थानों में पहुंचना पड़ रहा है। वहीं रोजाना शहर जाने वाले कर्मचारी, मजदूर, दूध, फल, सब्जी विक्रेता एवं आम ग्रामीणों को भी कई किलोमीटर घूम कर शहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों की परेशानियों को समझे और जल्द से जल्द स्थायी रोड बनाकर हमें दे।