-सोरसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य का आयोजन
गुवाहाटी, 13 अप्रैल । असमिया संस्कृति की आत्मा बिहू नृत्य का आज (गुरुवार) वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बिहू प्रतियोगिता आज आयोजित होने जा रही है। जिसमें 11,000 बिहुवा-बिहुवती (युवक-युवतियां) गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनाने के लिए गुवाहाटी के सोरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य में हिस्सा लेंगे।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जारी किया जाएगा। बिहू नृत्य का रिकॉर्ड आज शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे के बीच बनाया जाएगा। रिकॉर्ड दो तरह के होंगे, एक ढुलिया (ड्रमर), एक नाचनी (नृत्य) के होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बिहुवा-बिहुवती को पूर्व में दिए गए 10 हजार रुपये के अलावा रचनात्मक कार्य के लिए 25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। यह 25 हजार रुपये 11,104 ढुलिया-नाचनी, मास्टर ट्रेनर और चार सौ अन्य युवतियों को दिये जाएंगे। राज्य में बोहाग माह की 30 तारीख के बाद बिहू के नाम से कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सकते हैं।
राज्य सरकार ने इस आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की है। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।