नई दिल्ली, 21 अक्टूबर । दिल्ली की आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाने और इनकी कार्यशैलियों को समझने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने पटपड़गंज प्रोजेक्ट की आंगनवाड़ियों की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साथ चर्चा की व उनके सुझाव लिए। मंत्री आतिशी ने कहा कि, आप सभी के सुझाव केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों को शानदार बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को जागरूक करना हो या बच्चों को बेहतर पोषण और अच्छी शिक्षा देना हो, केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियाँ हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है। यहां बचपन को बेहतर पोषण देने के साथ अब हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स अभिभावकों को पैरेंटिंग के गुर भी सीखा रही है। मोबाइल की लत को दूर करना हो या एकाग्रता बढ़ाना बच्चों के विकास के हर पहलुओं पर पैरेंट्स केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों पर भरोसा कर रहे है।
ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स को भरोसा है कि हमारे लिए आंगनवाड़ियां भी स्कूल जितने ही महत्वपूर्ण है और हम इनमें कभी भी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होंगे देंगे।