नई दिल्ली, 21 मार्च । दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का बजट आज (मंगलवार) विधानसभा में पेश नहीं होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पेश न होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को कारण बताया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि बजट को लेकर कुछ जानकारी दिल्ली सरकार से मांगी गई थी। दिल्ली सरकार ने वह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। इसलिए बजट को दिल्ली सरकार की ओर से ही रोका जा रहा है।
केजरीवाल के दावे का उपराज्यपाल कार्यालय ने खंडन किया है। राजनिवास ने कहा है कि बजट से संबंधित फाइल उपराज्यपाल सचिवालय को सोमवार रात 9:25 बजे मिली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रात 10:05 बजे ही उसे वापस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दिया था। उल्लेखनीय यह भी है कि वित्त विभाग कुछ समय पहले तक मनीष सिसोदिया के पास था। शराब नीति घोटाले में उनके जेल जाने के बाद यह विभाग कैलाश गहलोत को सौंपा गया है।