जमीन के विवाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या

जमीन के विवाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या

भरतपुर, 25 अक्टूबर । बयाना इलाके के सदर थाना क्षेत्र के अड्डा गांव में बुधवार सुबह जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गई। जमीन पर पड़े युवक पर आरोपित ड्राइवर आठ बार आगे-पीछे करके ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाता रहा। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक युवक निरपत गुर्जर (35) पुत्र अतर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से बयाना सीएचसी भेजा गया है।

सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीणों के मुताबिक फायरिंग की आवाज भी आई थी। झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और आठ बार जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ाये। इससे निरपत की मौके पर मौत हो गई। आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इसी विवाद को लेकर पांच दिन पहले 21 अक्टूबर को भी बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें बहादुर और उसका छोटा भाई जनक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर बहादुर के बेटे दिनेश ने दूसरे पक्ष के अतर सिंह और उसके बेटों निरपत, विनोद, दामोदर और रिश्तेदार ब्रजराज के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था।