उत्तर दिनाजपुर, 9 नवंब । पड़ोसी दंपती पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। बुधवार देर रात हेमताबाद थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित दंपति की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, आरोपित दंपत्ति फिलहाल फरार है। इस बीच शव को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक का नाम राजू अली (22) है। वह हेमताबाद थाना के बंगालबाड़ी ग्राम पंचायत के अधीन बालूपाड़ा गांव का निवासी था। वहीं, आरोपित दंपती का नाम हकीमुद्दीन अली और हलीमा बीबी है।
सूत्रों के मुताबिक सारा हंगामा हलीमा बीबी के घर में गाय और बकरियों के घुसने को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि राजू अली की गाय व बकरी हलीमा बीबी के घर में बीती रात घुस गया। जिससे दोनों पड़ोसियों में बहस हो गई जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया। आरोपी है कि इस दौरान दंपत्ति ने युवक की लाठियों से पिटाई कर दी जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हेमताबाद थाने के प्रभारी अभिजीत दत्ता ने बतायी कि दंपति के खिलाफ थाने में हत्या की शिकायत दर्ज की गई है। आरोपित दंपति की तलाश शुरू की गई है।