बदायूं,10 नवम्बर । वजीरगंज थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में गुरुवार की रात ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से सिर में वार करके हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह ग्राम प्रधान का शव बैठक में मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। हत्या की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
लखनपुरा गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान शिवचरण की गांव के ही नन्हे नाम के व्यक्ति से प्रधानी चुनाव की रंजिश चल रही थी। शिवचरण अपने घर के बाहर बैठक में तो बाकी घरवालें घर में सो रहे थे। ग्राम प्रधान शिवचरण के परिवार वालों ने बताया कि बैठक के दो दरवाजे हैं। एक घर के अंदर को और एक बाहर की तरफ है, लेकिन दोनों दरवाजे बंद थे। बैठक में एक छोटा दरवाजा भी है जो खुला था। ग्राम प्रधान का पूरा घर कच्चा है और मुख्य दरवाजे पर कोई गेट भी नहीं है। परिवार वाले यह अंदाजा लगा रहे हैं की बैठका में शिवचरण की हत्या करने के बाद आरोपी छोटे दरवाजे से फरार हो गए।
ग्राम प्रधान के बेटे किशनपाल और राकेश ने बताया रोजाना की तरह उनके पिताजी बैठक में सोने चले गए थे। आज सुबह में जब देर तक नहीं उठे तब हम लोगों ने जाकर देखा तो वह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर में किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। ग्राम प्रधान की हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर वजीरगंज थाना पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने की निर्देश दिए है।
मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान शिवचरण घर के बाहर बैठका में सो रहे थे। बैठक में दरवाजा नहीं है। उनकी हत्या कुल्हाड़ी से करने की बात सामने आई है। गांव के नन्हे नाम के एक व्यक्ति से रंजिश भी बताई जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।