करीब दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ सीआईडी के हत्ये चढ़े दो तस्कर

कोलकाता, 11 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने करीब दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान सबा सुल्तान (29) और हलीम शेख (19) के तौर पर हुई है। दोनों ही मालदा जिले के रहने वाले हैं। हलीम शेख जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र का निवासी है जबकि सबा सुल्तान कालियाचक की रहने वाली है। बुधवार को राज्य सीआईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार देर शाम इनके आने की भनक लगने के बाद मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई थी। जैसे ही दोनों पहुंचे, इन्हें घेर कर हिरासत में ले लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर एक लाख 99 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। सारे नोट 500 रुपये के हैं। पता चला है कि यहां जाली नोटों की तस्करी करने के लिए दोनों पहुंचे थे। इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 489 बी, 489 सी, 120 बी तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों को आज जंगीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।