सोनभद्र, 10 नवम्बर |राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार और 17 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गुरुवार की आधी रात में चुर्क कोल्हुआ के पास नाकाबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में 20 पैकेट में कुल 17 किलो 115 ग्राम गांजा व एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में भदोही जिला निवासी रमेश कुमार सिंह और मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की ।