सट्टे की खाई बाड़ी करते दो लोग गिरफ्तार

रुड़की, 31 मार्च । कलियर थाना पुलिस ने पीपल चौक के पास खुलेआम सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी गुड्डू खान और संभल निवासी मोहम्मद जहांगीर के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों लोगों के पास से सट्टा पर्ची और 3020 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार कई दिनों से पीपल चौक के पास सट्टे की खाई बाड़ी करने की शिकायत मिल रही थी। इसी के तहत पुलिस ने बीती रात यहां से इन दो लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार कर लिया। दोनों सट्टेबाजों को उत्तर प्रदेश से स्पेशल सट्टे के नंबरों को लिखने के लिए बुलाया गया था। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।