गुवाहाटी , 11 अक्टूबर । गुवाहाटी के भरलूमुख पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में दो चोरों को चोरी के मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मोबाइल चोरी मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मोबाइल चोर की पहचान बिरलाल अली उर्फ सहानूल इस्लाम (23, नगरबेरा) और सुकुर अली (22, फकीरगंज) के रूप में की गई है।
दोनों को कुमारपारा इलाके से चोरी की तीन मोबाइल फोन के अलावा नगद 4500 रुपए समेत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों मोबाइल चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।