भारी मात्रा में गांजे के साथ दो धराये

कोलकाता, 14 फरवरी । कोलकाता पुलिस की टीम ने महानगर के बेहला इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान लाखों रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। मंगलवार को कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात 11:30 बजे के करीब पुलिस की गाड़ी को रोका गया। उसमें छह बोरे में भरकर रखे 60 किलो गांजा बरामद किए गए हैं। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वाहन में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार

कर लिया गया है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि वे गांजा को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। उन्हें कहां से मिला और किसके पास ले जा रहे थे इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि कोलकाता में उनके कई अन्य साथी हैं जिनके बारे में पूछताछ हो रही है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भी करीब तीन क्विंटल गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन उत्तर प्रदेश के थे जबकि एक पश्चिम बर्दवान का निवासी था।