एक करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपए के साथ दो गिरफ्तार

एक करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपए के साथ दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 22 नवंबर । गुवाहाटी के भरलुमुख पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर नगद 01 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपए के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने बुधवार को दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया भरलुमुख पुलिस थानाक्षेत्र के एमएस रोड, आठगांव के मोहम्मद जमीर उद्दीन की इमारत में किराए के घर में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में एक सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर, भरलुमुख थाना की एक टीम द्वारा परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी मात्रा में नकद के साथ पकड़ा गया।

देवकरण सेन (27, राजस्थान) और मनोज कुमार (47, राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दो बैग में भारी मात्रा में रुपये रखे मिले। पूछताछ करने पर नकद राशि के स्रोत का जवाब देने में गिरफ्तार दोनों लोग असमर्थ रहे।

इसके बाद आयकर विभाग के कर्मियों से संपर्क किया गया। आयकर विभाग की एक टीम ने आकर बरामद पैसे की गिनती की और राशि 01 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये पाई गई। आईटी टीम भारी नकदी के स्रोत के बारे में आगे की पूछताछ कर रही है।