ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,17 नवंबर । पानीटंकी चौकी की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भारत-नेपाल सीमा संलग्न पानीटंकी इलाके में बीती रात अभियान चालकर ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद रहीम (25) और मोहम्मद अतारुल (23) हैं। दोनों बुरागंज के किलाघाटा के इलाके का निवासी है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर पानीटंकी चौकी की पुलिस और एसओजी टीम ने भारत-नेपाल सीमा के संलग्न पानीटंकी न्यू मार्केट में संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से 254 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों युवकों को खोरीबारी थाने को सौंप दिया गया है।