400 लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ दो गिरफ्तार

400 लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 06 अप्रैल । एनजेपी थाने की पुलिस ने 400 लीटर कच्ची स्प्रिट के साथ दो लोगों को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रंजीत थापा और पैजर हुसैन है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात मिली सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी टोल गेट पर अभियान चलाकर एक पिकअप वैन को रोका। इसके बाद वैन की तलाशी ली तो उससे दो ड्रमों में रखी 400 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कच्ची स्प्रिट कहां और किस लिए ले जायी जा रही थी पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।