भागलपुर, 04 नवंबर । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर गांव में शनिवार सुबह रमेश महतो के द्वारा अपनी पत्नी संगीता देवी का गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर नाथनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। नाथनगर पुलिस ने घटना के बारे में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम को सूचित किया। एफएसएल० टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस संबंध में नाथनगर थाना में मामला पंजीकृत किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला की मृतका का पति एवं सास के द्वारा दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी गई। अतः उक्त दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में रमेश महततो और निर्मला देवी शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापामारी दल के मो० महताब खान थानाध्यक्ष नाथनगर, पुलिस अवर निरीक्षक अम्बिका प्रसाद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक आनंदकिशोर राय, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन एवं नाथनगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।