रंजिश का बदला लेने के लिए फूफा ने कर दी 6 वर्षीय बच्चे की हत्या

रंजिश का बदला लेने के लिए फूफा ने कर दी 6 वर्षीय बच्चे की हत्या

फरीदाबाद, 16 नवम्बर । दो दिन से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव उसी के फूफा के घर के डबल बैड के अंदर मिला। बच्चे के हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह में पॉलीथिन ठूंसा गया था। बच्चे का नाम शिवांस उर्फ छोटू था। पुलिस जांच में पता चला कि फूफा की अपने साले और शिवांस के पिता से रंजिश थी और इसी का बदला लेने के लिए उसने यह हत्या की। घटना फरीदाबाद की भगत सिंह कालोनी में हुई, मंगलवार की शाम से लापता शिवांस का शव घर में ही डबल बेड के अंदर मिलने के बाद इीाके में हडक़म्प मच गया।

शिवांस के पिता भानु प्रताप के मुताबिक, उसकी बहन बबीता और जीजा बलराम उनके घर के पास ही रहते है। बलराम मूलरूप से झांसी का रहने वाला है। शिवांस मंगलवार को अचानक गायब हो गया। जब तलाश शुरू की गई तो गली के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में शिवांस अपने फूफा बलराम के घर के अंदर जाता हुआ तो नजर आया लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखा। चूंकि शिवांस का अपने फूफा के घर खूब आना जाना था इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ। भानु प्रताप के मुताबिक बेटे के लापता होने के बाद उन्होंने पुलिसा से सपंर्क किया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने मामला सीआईए को सौंप दिया। सीआईए की टीम ने मोहल्ले के एक-एक घर की जांच शुरू की तो शिवांस का शव उसके फूफा के घर में डबल बेड के अंदर मिला। उसके हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह में पॉलीथिन ठूंसी हुई थी, दो दिन पुराना होने की वजह से शव सडऩा शुरू हो चुका था।

शिवांस की बॉडी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। शिवांस की दादी और बलराम की सास पूनम देवी ने बताया कि कई साल पहले बलराम उनकी बेटी बबीता को पीट रहा था। बबीता का भाई भानुप्रताप अपनी बहन की पिटाई बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसे बचाते हुए बलराम को थप्पड़ मार दिए। पूनम देवी के मुताबिक उस समय बलराम ने अपने साले व शिवांस के पिता भानु प्रताप को देख लेने और खून के आंसू रूलाने की धमकी दी थी, अब मौका मिलने पर बलराम ने शिवांस को मारकर अपना बदला ले लिया। पूनम देवी ने बताया कि मंगलवार को शिवांस के लापता होने के बाद से ही बलराम परिवार के बाकि सदस्यों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का ड्रामा कर रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपित बलराम को आज दिल्ली से हिरासत में लिया गया है, उसी की निशानदेही पर बच्चे की बॉडी को फरीदाबाद एनआईटी में भगत सिंह कालोनी स्थित घर के अंदर डबल बैड से बरामद कर ली गई है।